खगड़िया. उड़ीसा में आयोजित ईस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (मेंस) टूर्नामेंट 2024-25 के तहत आयोजित रेवेंशॉव क्रिकेट मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को मुंगेर विश्वविद्यालय और बर्धवान यूनिवर्सिटी बंगाल के बीच टी- 20 मुकाबला हुआ. बर्धवान यूनिवर्सिटी बंगाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया. बर्धवान यूनिवर्सिटी बंगाल की ओर से सर्वाधिक रन परमजीत सिंह ने 49 रन बनाया. जबकि खिलाड़ी राहुल प्रसाद 29 रन बनाया. मुंगेर विश्वविद्यालय के और से सर्वाधिक रन बल्लेबाज गोलू कुमार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 रन बनाया. इस टूर्नामेंट में गोलू कुमार का तीसरा अर्धशतकीय पारी थी. वहीं हर्षित आनंद ने नाबाद 48 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और विशाल कुमार 33 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के सुमित केशरी और प्रियांशु ने क्रमशः 3-3 विकेट, अमन कुमार सिंह 2 विकेट, अमन कुमार और हर्षित आनंद ने 1-1 विकेट चटकाया. वहीं बर्धवान यूनिवर्सिटी बंगाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए खिलाड़ी सुमित दास ने 2 विकेट, भट्टर 2 विकेट लिया. मुंगेर विश्वविद्यालय टीम के मैनेजर डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में मुंगेर विश्वविद्यालय को चौथी जीत मिली. इस शानदार जीत बाद मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार, डीएस डब्लू, प्रो डॉ भवेशचंद्र पांडे, जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य देवराज सुमन, कोशी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ कपिलदेव महतो, डॉ नरेश यादव, डॉ तौसीफ मोहसिन, टीम कोच करमवीर कुमार और अन्य लोगों टीम को जीत की बधाई दी. मैच के निर्णायक की भूमिका में सत्यव्रत महापात्र, रंजीत मोहराना और स्कोरर सुशील कुमार सौंदर्य ने निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है