गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 स्थित इमलीतर में चार दिवसीय चैती दुर्गा मेला का सोमवार को शुभारंभ किया गया. मेले का उद्घाटन लोकसभा के सांसद राजेश वर्मा ने किया. मौके पर नगर उपाध्यक्ष राजेश पंडित, मनोज कुमार गुप्ता, वार्ड परिषद नीतीश कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष अजय कुमार अंजन, मंत्री मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष संजय कुमार साह, उप कोषाध्यक्ष अनिल कुमार साह, विपिन निषाद, भाजपा नगर अध्यक्ष कुंदन उपस्थित थे. सांसद ने कहा कि आप लोगों को हमारी आवश्यकता जहां भी हो आपका सांसद वहां पर हाजिर रहेगा. पांच साल में खगड़िया के हर समस्या को दूर कर खगड़िया में चारों ओर विकास किया जायेगा. मंच का संचालन उधव कुमार एवं वार्ड पार्षद नीतीश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है