13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी जी के नीतियों का मिला लाभ, 25 करोड़ से ज्यादा परिवार गरीबी रेखा से हुए बाहर: चिराग

विधायक ऐसा होना चाहिए जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास आपकी बातों को रख सके

खगड़िया. लोजपा आर के सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मंगलवार को चौथम दुर्गा स्थान के परिसर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार में एनडीए की स्थिर सरकार बनाने की अपील किया. उन्होंने कहा कि विधायक ऐसा होना चाहिए जो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास आपकी बातों को रख सके. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से योजना धरातल पर ला सके. मालूम हो कि एनडीए उम्मीदवार पन्ना लाल सिंह पटेल के पक्ष में लोजपा सुप्रीमो चिराग ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल स्वर्णिम काल होगा. इन पांच सालों में प्रदेश इतिहास रचने का काम करेगा. कहा कि पिता रामविलास पासवान ने जो सपना खगड़िया और बिहार के लिए देखा था, उसको पूरा करने का काम करेंगे. आने वाले पीढ़ीओं के लिए एक ऐसा बिहार हमलोग सौंप कर जाना चाहेंगे. जिससे हमारे यहां के युवा को शिक्षा और कमाने के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा. जिसकी नींव अगले पांच सालों में रखी जाएगी. पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नीतियों का असर है. जिसके कारण 25 करोड़ से ज्यादा परिवार के लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए हैं. इससे पहले चुनावी सभा को सांसद राजेश वर्मा सहित एनडीए के कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया. वहीं युवराज शम्भू ने चिराग पासवान को मां कात्यायनी का तस्वीर और चुनरी भेंट किया. मौके जदयू नेता राजेश कुमार सिंह,अंकित सिंह, भानु सिंह, खड़ग कुमार विजय,सुजय कुमार संजय लोजपा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार नाटा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत कुमार, लोजपा नेता मोहन सिंह, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष सोनी देवी, पूर्व उप प्रमुख गोपाल राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel