चौथम. प्रखंड के सरसवा व बुच्चा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया, जिसका शिलान्यास सोमवार को विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने किया. बताया जाता है कि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल खगड़िया के देखरेख में दो करोड़ 95 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सरकार भवन बन जाने से पंचायत के लोगों को सुविधाएं मिलेगी. विधायक ने कहा कि उनकी सरकार में विकास का कार्य जोरों पर है. दियारा क्षेत्र में भी सड़कों से लेकर अन्य विकास का कार्य किया जा रहा है. मौके पर संवेदक अंकित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है