खगड़िया. मानसी प्रखंड के राजाजान वार्ड संख्या दो निवासी पोलो यादव के 11 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार दो दिन पूर्व लापता हो गया था. विशाल के गायब होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन रिश्तेदार के अलावे थाना को सूचना दिया. लेकिन बुधवार को सूचना मिली की विशाल चिल्ड्रेन होम परिषद जमशेदपुर में है. सूचना मिलते ही पूर्वी ठाठा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार लापता बालक के परिजन के साथ जमशेदपुर पहुंच गया. बालक को चिल्ड्रेन होम परिषद से लेकर मानसी के लिए रवाना हुआ. परिजनों ने प्रसन्नता व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

