9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसी के ठाठा में बदमाश ने युवक को मारी गोली, जख्मी

थाना क्षेत्र के ठाठा नवटोलिया वार्ड संख्या 10 निवासी केदार यादव के पुत्र चंद्रेश्वरी यादव को बदमाशों ने गोली मारी है.

नवटोलिया गंडक किनारे पांच नंबर बंडाल के समीप हुई घटना

मानसी. थाना क्षेत्र के ठाठा नवटोलिया वार्ड संख्या 10 निवासी केदार यादव के पुत्र चंद्रेश्वरी यादव को बदमाशों ने गोली मारी है. जख्मी चंद्रेश्वरी को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है. जख्मी के शरीर पर बारूद के छीटें लगी है. जिसके कारण चंद्रेश्वरी के आंख से खून निकलने लगा, चेहरा झुलस गया. जख्मी के भाई शिवाजी यादव ने बताया कि सोमवार की दोपहर छोटा भाई चंद्रेश्वरी यादव भैंस लेकर नदी किनारे गया था. भैंस को गंडक के पानी में पहुंचाकर स्वयं पेड़ के नीचे आराम करने लगा. पांच नंबर बंडाल के समीप आराम कर रहे चंद्रेश्वरी पर गांव के ही गणेशी यादव के पुत्र अनुपम यादव ने वर्चस्व को लेकर गोली चला दी. गोली चलते ही चंद्रेश्वरी नीचे बैठ गया. इसके बावजूद बारूद के छीटें आंख व चेहरे पर लग गया, जिसके कारण आंख से खून निकलने लगा. बड़े भाई वकील यादव ने घटना की जानकारी मानसी पुलिस को दी.

गोली मारने की सूचना मिलने पर घटना स्थल की जांच की गयी है. आरोपित अनुपम यादव के घर छापेमारी की गयी, वह फरार हो गया था. पीड़ित परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा.

दीपक कुमार, थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel