शारदीय नवरात्र के लिए भक्तों ने की तैयारी पूरी
गोगरी. सोमवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र के कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना भक्ति भाव से की गयी. 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक होने वाले नवरात्र में देवी के नौ रूपों की पूजा होगी. अनुमंडल के जमालपुर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर, लाल दुर्गा मंदिर गोगरी, रजिस्ट्री चौक स्थित दुर्गा मंदिर, राजगढ़ बनेली दुर्गा मंदिर कांग्रेस कार्यालय सहित अन्य मां दुर्गा के मंदिरों में दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा भक्तजनों ने की. कलश स्थापना के लिए अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में सारी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गयी थी. मंदिरों का रंग-रोगन भी किया गया है. हिंदुओं के महापर्व दुर्गा पूजा में हजारों श्रद्धालु नवरात्रा पर्व करते हैं. जिसमें श्रद्धालु नौ दिनों तक सिर्फ मीठा भोजन और फलहार कर मां दुर्गा की पूजा करते हैं. सोमवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र के दिन बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. पूजन सामग्री एवं फलों की दुकानों में लोगों की काफी भीड़ थी. पर्व के कारण मौसमी फल के भाव में भी काफी उछाल आ गया. सोमवार को दुकान खुलते ही खरीदारों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी. एक ओर जहां पूजन सामग्री की दुकानों में धूप, अगरबत्ती, जनेऊ, सुपारी के साथ कई प्रकार के पूजा की सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. वही कलश स्थापन के लिए बाजार में सड़क के दोनों ओर कई मिट्टी के कलश बेचने वाले फुटकर दुकानदार भी देखे गये. कलश दुकानों में भी अच्छी खासी भीड़ भार थी. बाजार में ठेला पर कई फल के दुकान भी सज गये थे. अन्य दिनों की अपेक्षा हल्की कीमत में काफी उछाल देखा गया 60 रुपये प्रति किलो बिकने वाला सेव 100 रुपये प्रति किलो बिका. वही केले की कीमत में भी काफी तेजी थी. 15 रुपये दर्जन बिकने वाला केला 40 रुपये दर्जन बिका. काजू, किसमिस के दामों में ज्यादा फर्क नहीं देखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

