21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला पार्षद सहित कई लोग जदयू में हुए शामिल

एनडीए नेताओं ने मंत्री व प्रियंका का किया भव्य स्वागत

खगड़िया. जनता दल यूनाइटेड की बढ़ती लोकप्रियता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनहितकारी योजनाओं पर विश्वास जताते हुए शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी व उनके पति समीर सदा सहित विभिन्न पंचायतों के दर्जनों लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जिला अतिथि गृह के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिंचाई और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है. उन्होंने विश्वास जताया कि नीतीश कुमार ही बिहार की जनता की समस्याओं का वास्तविक समाधान करने वाले एक मात्र नेता हैं. जदयू जिलाध्यक्ष ने नए साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह साबित करता है कि जनता आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और सुशासन पर भरोसा करती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का संकल्प है.

एनडीए

नेताओं ने मंत्री व प्रियंका का किया भव्य स्वागत

बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी का समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा अनुकंपा आधारित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भाग लेने के लिए जिला अतिथि गृह पहुंचे. जहां जदयू एवं भाजपा के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत सम्मान और अभिनंदन किया. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 की जिला परिषद सदस्या प्रियंका देवी एवं उनके पति समीर सदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में विश्वास रखते हुए अपने दर्जनों समर्थकों के साथ प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी तथा जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के समक्ष जदयू में शामिल हुए. भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री को संयुक्त रूप से पत्र सौंपा. मौके पर भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य नीलम वर्मा, अनुराधा कुमारी कुशवाहा, युवा जिला अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, जदयू जिला उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी, जिला महासचिव राजीव रंजन, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री डॉ इन्दू भूषण कुशवाहा, पंकज कुमार उर्फ पिंकू सिंह मुखिया, हर्षवर्धन कुशवाहा, बेलदौर विधानसभा महिला प्रभारी पार्वती देवी, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, पंकज कुमार चौधरी, जयप्रकाश मौर्य, छात्र जिला अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह, हरेराम पासवान, गंगाधर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel