खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी हाजीपुर निवासी 23 वर्षीय प्रीतम कुमार की मौत सोमवार की देर शाम हो गयी. बताया जाता है कि नशीला पदार्थ खाने करने के कारण प्रीतम कुमार की मौत हो गयी. हालांकि मृतक के परिजनों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है. चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष अमित कांत कुमार ने बताया कि मृतक युवक के शरीर पर जख्म का निशान नहीं है. संभवत: सर्वाधिक नशीला पदार्थ खाने के कारण युवक की मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

