खगड़िया. सोनपुर मंडल के खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया. प्रतिभागियों को स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक मुक्त परिसर, कचरा पृथक्करण एवं स्वच्छ परिसर के लिए सामूहिक सहयोग पर बल दिया गया. इसी क्रम में स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनियों में सफाई अभियान चलाया गया. रेलवे कर्मियों ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, यात्री सुविधाओं एवं आस-पास के क्षेत्रों की सफाई की. साथ ही यात्रियों से स्टेशन स्वच्छता, पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया गया. ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके. यह अभियान स्वच्छता के प्रति रेल प्रशासन की प्रतिबद्धता को सशक्त बनाते हुए यात्रियों एवं नागरिकों को स्वच्छ स्टेशन, सुंदर भारत के संकल्प से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

