गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र के नगर परिषद जमालपुर के रामपुर रोड में पांचवें दिन देर रात तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही संध्या में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस एवं भाषण प्रतियोगिता कराया गया. मौके पर आयोजित भाषण व डांस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मेला समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं इस आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मो. खुशनसीब को प्रथम स्थान, रेश्मा प्रवीण को द्वितीय स्थान एवं मो. अनुज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इधर डांस प्रतियोगिता में सादिया प्रवीण को प्रथम स्थान, सना प्रवीण को द्वितीय एवं मो. अल्तमश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वही छठ मेला के मेला प्रभारी मो. नूर आलम सरपंच ने बताया कि रामपुर रोड का छठ मेला एतिहासिक है. यहां 40 वर्षों से मेला लगाया जाता है. मेला मंत्री कर्णदीप कुमार ने बताया की मेला विधिवत व आचार संहिता के गाइडलाइंस को देखते हुए संचालन हो रहा है. आसमाजिक तत्वों जैसे लोगों पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए मेला कमेटी पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

