21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपहृत किशोर-किशोरी असम से बरामद, अपहरणकर्ता दंपती गिरफ्तार

अपहृत किशोर-किशोरी असम से बरामद, अपहरणकर्ता दंपती गिरफ्तार

खगड़िया. नगर थाना के बलुआही से अपहृत किशोर-किशोरी को पुलिस ने असम से बरामद किया है. साथ ही अपहृरणकर्ता दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते 14 सितंबर को नगर थान क्षेत्र के बलुआही निवासी बजरंगी सहनी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि 13 वर्षीय पुत्र मुन्नू कुमार व भतीजी रूपम कुमारी का बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी भादो साह के पुत्र सुजीत कुमार, सुजीत कुमार की पत्नी निभा कुमारी तथा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा चांदपुरा निवासी भोला सहनी की पत्नी घुरनी देवी ने मन्नू व रुपम का अपहरण कर लिया. नगर थाना में कांड संख्या 275/25 दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 के नेतृत्व में टीम गठित कर आरपीएफ कामाख्या की मदद से अपह्रण मुन्नू कुमार व रूपम कुमारी को बरामद कर लिया गया. बताया कि अपह्रणकर्ता सुजीत कुमार एवं निभा कुमारी को कामाख्या (असम) से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में एसआई राहुल कुमार, प्रशिक्षु एसआई सफत खातून सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel