खगड़िया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को बेगूसराय प्रक्षेत्र के डीआईजी आशीष भारती ने वार्षिक निरीक्षण किया. डीआईजी ने कांडों के निष्पादन, गिरफ्तारी, वारंट, इश्तेहार के निष्पादन सहित लेखा शाखा, पासपोर्ट शाखा, चरित्र सत्यापन शाखा आदि के विभिन्न संचिकाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने एसपी राकेश कुमार सहित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. डीआईजी ने कहा कि पासपोर्ट के सत्यापन के मामले में खगड़िया की स्थिति राज्य स्तर पर बेहतर है. छह दिन के अंदर सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत किया जा रहा है. जो पूरे बिहार में बेहतर स्थिति में खगड़िया जिला है. डीआईजी ने कहा कि वर्ष 2024 व जनवरी से अब तक जो भी प्रतिवेदित कांड है. उसमें अधिक कांडों का निष्पादन कर दिया गया है. कहा कि जनवरी माह में विशेष अभियान चलाते हुए वारंट, इश्तेहार व कुर्की, निष्पादन का टास्क दिया गया है. उन्होंने कहा कि जनवरी माह में 27 अपराधियों के घर कुर्की के मामले सामने आया था. लेकिन, 93 मामले को निष्पादित किया गया. कहा कि स्पीडी ट्रायल चलाने को लेकर बेहतर करने की जरूरत है. 107 बीएनएसएस के तहत अपराधी को चिन्हित करते हुए प्रत्येक थाने से दो दो अपराधियों को चिन्हित कर संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है. कुछ पुराने लंबित व महत्वपूर्ण कांडों की भी समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

