खगड़िया. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गौछारी स्टेशन पर कटिहार पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा. सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि कटिहार-पटना इंटरसिटी ठहराव से गौछारी ही नहीं, बल्कि पसराहा, गोगरी व परबत्ता के रेलयात्रियों को भी पटना जाने में सुविधा होगी. गौछारी स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लंबे समय से स्थानीय लोग कर रहे थे. इसी दौरान सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया था. रेल मंत्री के तत्परता से कुछ ही दिनों में कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित किया गया. रेल मंत्री ने पत्र के माध्यम से ट्रेन ठहराव की जानकारी दी है. इसके लिए सांसद ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महेशखूंट और गौछारी क्षेत्र के लोगों द्वारा मांग लगातार उठाया जा रहा था. उन्होंने आश्वासन दिया कि खगड़िया से संबंधित अन्य रेल सुविधाओं की लंबित मांगों को लेकर भी शीघ्र ही रेल मंत्री से मुलाकात कर स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जायेगा. सांसद की सकारात्मक पहल एवं प्रयासों से क्षेत्रवासियों का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है. अब कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15713/15714 का ठहराव गौछारी स्टेशन पर होगी. कहा कि यह ठहराव केवल एक स्टेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि हजारों यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग का सम्मान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

