परबत्ता. प्रखंड के कोलवारा पंचायत अंतर्गत भौरकाठ गांव में नवनिर्मित छठ मैया मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व कन्याओं ने अगुवानी गंगा घाट से जल भरकर भौरकाठ के लिए रवाना हुए. कोलवारा गांव से पांव पैदल कलश यात्रा प्रारंभ हुई. जो कोलवारा, तेलियाबथान, नवटोलिया होते हुए भौरकाठ पहुंची. सभी कलश को मंदिर में स्थापित किया गया. साथ ही 24 घंटे का भक्ति शुरू हुआ. इस मंदिर के निर्माण में सभी ग्रामवासियों का योगदान है. गत 15 वर्षों से टेंट के नीचे हुआ करता था. बताते चलें कि भौरकाठ के ग्रामीण छठ पूजा धूमधाम से करते हैं. साथ ही छठ मैया की प्रतिमा भी स्थापित करते हैं. पूजा के साथ-साथ मेला का भी आयोजन किया जाता है. मौके पर बिंदेश्वरी मंडल,प्रकाश मंडल, रोजो मंडल, छब्बू मंडल, नीतीश कुमार, शुभम कुमार, फुलचन कुमार, नीतीश मंडल, ललन मंडल, रामचंद्र मंडल, अशोक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

