चौथम. प्रखंड के भुतौली मालपा स्थित बूढ़ानाथ हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल परिसर से गाजे बाजे के साथ भूतौली मालपा स्थित भगवती नदी के तट पर श्रद्धालुगण पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरे गए. मौके पर अयोध्या से पधारे संत कृष्ण बिहारी दास महाराज द्वारा पूजा कराकर कलश में जल भरे गए. इसके बाद कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे. जहां विधि विधान पूर्वक कलश स्थापित किए गए. यहां गुरुवार से संगीतमय राम कथा का शुभारंभ किया गया. कथावाचक कृष्ण बिहारी दास महाराज ने राम कथा की महत्व से अवगत कराये.. बता दें कि 28 फरवरी तक संगीतमय राम कथा का आयोजन किया जाएगा. साथ ही दिल्ली से आए हुए मनोज रिया रासलीला मंडली द्वारा रात में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि कलश शोभायात्रा के दौरान झांकी भी निकाली गई. जिसमें जगह-जगह अपना कला का प्रदर्शन भी दिखाएं. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार सौरभ, कोषाध्यक्ष फंटूश कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख नरेश प्रसाद बादल, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश प्रसाद, डॉ मनोज मनोज कुमार, विजयकांत ठाकुर, चंदन प्रसाद चौरसिया, कैलाश तिवारी, डॉ राम रीझन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

