9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के कार्यक्रम को ले डीडीसी व जदयू जिलाध्यक्ष ने लिया जायजा

आगामी 25 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सतीश नगर तथा बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के कोशी इंटर विद्यालय पनसलवा आएंगे.

बेलदौर. आगामी 25 सितंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के सतीश नगर तथा बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के कोशी इंटर विद्यालय पनसलवा आएंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार को डीडीसी अभिषेक पलासिया, जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान डीडीसी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री सर्वप्रथम सतीश नगर में पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. तत्पश्चात बेलदौर प्रखंड के पनसलवा स्थित पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. मुख्यमंत्री जिले के लोगों को बड़ी सौगात देंगे. स्थानीय स्टेशन रोड का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण, खगड़िया शहर सुरक्षा तटबंध, बूढ़ी गंडक नदी पर पुल, अलौली गढ़ घाट पर पुल तथा दर्जन भर से अधिक महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कोशी इंटर विद्यालय, पनसलवा के विशाल मैदान में आमसभा को भी संबोधित करेंगे. मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, जिला प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी आदि मौजूद रहने की संभावना है. मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला महासचिव राजीव रंजन, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel