चौथम. अंचल कार्यालय कक्ष में भूमि विवाद मामले के निष्पादन के लिए शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. आयोजित जनता दरबार में अंचल के आरओ प्रमोद कुमार व एसआई राकेश कुमार ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान नौ मामलों की सुनवाई की है. जिसमें तीन मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से कर दिया गया. निष्पादित मामलों में एक नया एवं दो पुराने मामले शामिल हैं. निष्पादित मामलों में एक द्विपक्षीय समझौते के आधार पर जमीन की नापी से निष्पादन किया गया. वहीं सड़क विवाद से जुड़े एक मामले निष्पादित किया गया. शेष छह मामलों में एकपक्षीय उपस्थिति का कारण निष्पादन नहीं हो सका. जिसे अगली तिथि को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

