21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज ने किया बिहार बदलाव यात्रा के लिए जन संवाद

मिल रहा है सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन

मिल रहा है सभी वर्गों का अपार जनसमर्थन खगड़िया. बिहार बदलाव यात्रा के लिए लाभगांव से भदास तक जन संवाद किया गया. शुक्रवार को बिहार बदलाव यात्रा का नेतृत्व कर रही सामाजिक कार्यकर्ता सह जन सुराज नेत्री जयंती पटेल ने लोगों से सीधा संवाद की. जन सुराज नेत्री श्रीमती पटेल ने जमीनी हकीकत और समावेशी विकास यात्रा की शुरुआत लाभगांव पंचायत से की. प्रखंड के कासिमपुर पंचायत में स्थानीय नागरिकों के साथ संवाद की. जनसभा में भाग ले रहे लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा व सुरक्षा की चर्चा की. फिर भदास दक्षिणी पंचायत में पदयात्रा का समापन किया गया. जयंती पटेल ने कहा कि बिहार को बदलना है तो बात सिर्फ विकास की नहीं, विश्वास की होनी चाहिए. यह यात्रा पद के लिए नहीं, बल्कि परिवर्तन के लिए है. एक ऐसा बदलाव जिसमें हर पंचायत, हर घर की भागीदारी हो. बिहार बदलाव यात्रा का उद्देश्य है. हर गांव और पंचायत में जाकर आम जनता से संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं को सुनना, एक नया जनआधारित विकास मॉडल तैयार करना. मौके पर समाजसेवी सुमन पटेल, जन सुराज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश सिंह पटेल, युवा नेता एपी पटेल, कविता पटेल, सीमा पटेल, प्रियदर्शनी सिंह, समाजसेवी विकेश सिंह, विकी गुप्ता, माखन साह, अनु यादव, जय यादव, कासिम, इरफान, अमित कुशवाहा, लाखो पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel