आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 किया जाम महेशखूंट. थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी जगदीश चौधरी के पुत्र बैजू चौधरी की इलाज के दौरान भागलपुर में मौत हो गयी. बताया जाता है कि बीते 18 अगस्त को बैजू चौधरी को दो युवक ने चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बैजू की मौत के बाद शनिवार को आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम लगभग दो घंटे तक लगी रही. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि पुलिस की काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया. मृतक बैजू के परिजनों ने बताया कि बीते 18 तारीख की शाम बैजू चौधरी अपने वासा पर निर्माण कार्य को बंद कर घर वापस आने ही वाला था. तभी घात लगाकर बैठे झिकटिया निवासी सुनील चौरसिया के पुत्र सौरभ कुमार एवं गौरव कुमार ने चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया था. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बैजू चौधरी को मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया था. इलाज के दौरान मौत हो गया. मायागंज हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम शव परिजनों सौंप दिया. परिजनों ने शव को महेशखूंट लाया. शव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपित दोनों युवक को गिरफ्तार करने की मांग की. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने जाम स्थल काजीचक डाला पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों को समझा बूझकर अपराधी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बैजू चौधरी का भी स्वच्छ छवि नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

