बेलदौर. कोसी की लाइफलाइन बीपी मंडल सेतु की जर्जर स्थिति संभावित सड़क हादसे को आमंत्रण दे रही है इसके बावजूद जिम्मेवार मौन बने हुए हैं. वहीं हल्की बारिश में ही पुल पर बने गड्ढे झील में तब्दील हो जाते हैं एवं आवाजाही के दौरान वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इससे लोगों में घोर नाराजगी पनप रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कोसी नदी पर बने बीपी मंडल पुल की मरम्मत नहीं किए जाने से आवाजाही करने में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि वर्षों से पुल की आवाजाही वाले देखरेख विभाग के द्वारा नहीं लिए जाने से यह गड्ढे में तब्दील होते जा रहा है. वहीं वर्ष 2018 के बाद से मरम्मत कार्य नहीं किए जाने से बीपी मंडल पुल उसराहा के आवाजाही वाले भाग में दर्जनों की संख्या में गड्ढे बन गए हैं. जिसमें वर्षा का पानी जमा हो जाने से वह दिन प्रतिदिन जर्जर होते जा रहा है. मालूम हो कि कोसी क्षेत्र के साथ-साथ सीमावर्ती नेपाल एन एच 31 से जोड़ने वाले इस पुल के दयनीय हालत की ओर विभाग की नजर नहीं पड़ने से इस पल होकर गुजरने वाले वाहनों को काफी सतर्क होकर कछुआ की रफ्तार में आवाजाही करने को मजबूर होना पर रहा है. वहीं जिला प्रशासन के वाहनों की आवाजाही होती है जो इसे रूबरू होने के बावजूद भी जिम्मेवार जनप्रतिनिधि बेपरवाह बने हुए हैं. वहीं जन सुराज के छैला बिहारी, कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल मंत्री सुरेश सिंह दिनेश शर्मा रविंद्र यादव ने विभागीय अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन से इस पुल के जर्जरता की और ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब मरम्मत करवाने की मांग की है, जल्द से जल्द बीपी मंडल सेतु पुल मरम्मत करने की मांग की है, जब-जब बारिश होती है तो दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है इससे चुनावी मौसम में लोगों की निगाहें जिम्मेवार जनप्रतिनिधियों पर टिकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

