9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलौली में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत मामले में की गयी जांच

थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में ग्रामीण चिकित्सक द्वारा किये जा रहे ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत शनिवार को हो गयी थी.

अलौली. थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में ग्रामीण चिकित्सक द्वारा किये जा रहे ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत शनिवार को हो गयी थी. प्रभात खबर में ग्रामीण चिकित्सक द्वारा बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान महिला की हुई मौत मामले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. सोमवार को खबर प्रकाशित होते ही अलौली चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार पोखरा स्थित ग्रामीण चिकित्सक मुकेश यादव के नर्सिंग होम की जांच करने पहुंचे. जहां नर्सिंग होम में ताला लगाकर ग्रामीण चिकित्सक फरार हो गया था. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि उक्त नर्सिंग होम में बच्चेदानी का सर्जरी के दौरान पोखरा वार्ड संख्या सात रहीटोला निवासी संतोष साह के लगभग 37 वर्षीय पत्नी सीता देवी की सर्जरी के दौरान हालत बिगड़ने से उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया जा रहा था. जहां उक्त महिला की रास्ते में मौत हो गयी थी. आक्रोशित परिजनों ने शव को नर्सिंग होम पर रखकर घंटों हंगामा किया था. सूचना पर बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व परिजनों तथा नर्सिंग होम के संचालक के बीच मैनेज का खेल चलता रहा है. लोगों ने बताया कि आखिरकार मैनेज हो गया. बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा आवेदन देने से साफ इनकार किया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उक्त संचालक के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel