9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चौकीदार की 49वें दिन इलाज के दौरान हुई मौत

चौकीदार राकेश पासवान के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के 49वें दिन इलाज के दौरान मौत हो गयी.

ड्यूटी पर हादसे के शिकार चौकीदार के पार्थिव शरीर को थाने में दी समाली

बेलदौर. थाना के डुमरी पंचायत के पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा पुलिया समीप ड्यूटी पर तैनात चौकीदार राकेश पासवान के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के 49वें दिन इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसकी जानकारी देते लोजपा नेता गौतम पासवान ने बताया कि रोहियामा गांव निवासी चौकीदार राकेश पासवान को बीते चार अगस्त के अहले सुबह ड्यूटी के दौरान पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा पुल के समीप अज्ञात ऑटो ने ठोकर मार दी थी. ठोकर लगते ही चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं परिजनों के द्वारा उसे पीएचसी बेलदौर लाया गया. पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बेगूसराय रेफर कर दिया. वही बेगूसराय में स्थिति बिगड़ने के बाद आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज मधेपुरा जिले के मिशन हॉस्पिटल में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वही एंबुलेंस के माध्यम से उनका शव आदर्श थाना परिसर बेलदौर लाया गया. जहां बेलदौर थाना के थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, अंचलाधिकारी अमित कुमार, एसआई राहुल कुमार,एस आई मोहम्मद आलमगीर, सेवानिवृत दफेदार मोहम्मद जियाउद्दीन, चौकीदार नरेश प्रसाद सिंह समेत सभी चौकीदारों ने उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर सम्मान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel