12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉकड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की दी जा रही जानकारी

अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को फिटनेस के लिए साइक्लोथोन का आयोजन करना,

अग्निशमन सेवा स्मृति सप्ताह 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा खगड़िया/गोगरी. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को अग्निशमन सेवा स्मृति सप्ताह मनाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों व मरीजों के बीच मॉकड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया. अग्निशमन सेवा स्मृति सप्ताह 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा. प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद नायकों को याद किया. अग्निशमक विभाग के अधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि लोगों के बीच जागरूकता को लेकर परिचर्चा व मॉकड्रिल करना, स्कूलों में आग से बचाव पर मॉकड्रिल, शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर प्रभातफेरी निकालना, विद्युत विभाग को इस अभियान में जोड़ने के लिए आमंत्रण देना, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर पूर्व से बने स्वयंसेवी समूहों के सहायता से इस अभियान में जोड़ना, फिट इंडिया के लिए स्थानीय लोगों व अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को फिटनेस के लिए साइक्लोथोन का आयोजन करना, कारखानों या हॉस्पिटल में लगे उपकरणों की सुरक्षा अंकेक्षण करना व एलपीजी गैस में आग लगने के कारण एवं अन्य कारणों से आग नहीं लगने के बिंदु पर जागरूक किया जायेगा. इधर, गोगरी प्रखंड के बौरना पंचायत में मॉकड्रिल का आयोजन किया. अग्निशमन पदाधिकारी धर्मजीत सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के विक्टोरिया डाक बंदरगाह में खड़े फोर्टस्टिकेन जहाज में आग लग गयी थी. इससे अग्निशमन कार्य के दौरान कई कर्मी वीरगति को प्राप्त हो गये थे. उन्हीं की याद में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है. मौके पर गोगरी के बौरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल, विश्वमोहन कुमार, धर्मवीर कुमार, अरुण पंडित, मो. अमजद, मो. इफ्तेखार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel