खगड़िया. नवगछिया में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. शुक्रवार को युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और समाजसेवियों ने नवगछिया के लिए प्रस्थान किया. श्री त्यागी ने बताया कि यात्रा सिर्फ एक मार्च नहीं बल्कि लोकतंत्र को पुनः जीवंत करने का एक जनआंदोलन है. मौके पर सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया. नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जब तक हर नागरिक अपने वोट के अधिकार और ताकत को नहीं पहचानता, तब तक सच्चा लोकतंत्र अधूरा है. यह यात्रा लोगों को सिर्फ मतदान का महत्व बताने नहीं बल्कि तानाशाही और जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए निकाली गयी है. श्री त्यागी ने कहा बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद लोकतंत्र को कमजोर किया है. मौके पर रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद यादव, मुखिया शशिभूषण कुमार सिंह, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, गोगरी प्रखंड प्रमुख अशोक पंत, अभय कुमार गुड्डू, आशुतोष यादव, अधिवक्ता शशि कुमार, अजीत कुमार पप्पू, कवि रंजन यादव, जवाहर यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

