चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभाकक्ष में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित 48 लाभुकों के बीच उनके घर की चाभी सौंपी गई. बीडीओ मो मिनहाज अहमद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लक्ष्य के विरुद्ध आवास पूर्ण किए हुए लाभुकों को जहां घरों में गृह प्रवेश कराया गया. वहीं लाभुकों के बीच चाभी का भी वितरण किया गया. बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 240 आवास लाभार्थियों को गृह प्रवेश करने का लक्ष्य रखा गया है. तथा लगातार आवास के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है. जबकि मौके पर कुल 40 लाभार्थियों को उनके घर की चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया. उन्होंने बताया कि 319 लाभुकों का घर बनकर तैयार है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रविदास, लेखापाल सुमन कुमार, कार्यपालक सहायक राजीव कुमार के अलावा पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार एवं सभी आवास सहायक मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

