खगड़िया. विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को होगी. जिला पुलिस ने मतगणना स्थल, बाजार समिति में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया है. सबसे बड़ा बदलाव भारी वाहनों का रूट डायवर्जन है. इस दिन मतगणना स्थल की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध सुबह से लेकर मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेगा. गौशाला रोड से बाजार समिति की ओर आनेवाले सभी बड़े वाहन को किसी भी स्थिति में बाजार समिति की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी.
गौशाला रोड व सोनमनकी पुल की ओर से रोक
गौशाला रोड में सूर्य मंदिर चौक से पहले वाहनों को रोक दिया जाएगा. बाजार समिति की ओर आने वाली किसी भी सामान्य वाहन को मतगणना स्थल की ओर प्रवेश नहीं दिया जायेगा. यह नियम आम नागरिकों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए लागू किया गया है. हालांकि, अनिवार्य सेवा (जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, दूध, सब्जी आदि) से जुड़े वाहनों की पास दिखाने पर छूट दी जा सकती है.
पार्किंग और प्रवेश के लिए विशेष नियम
मतगणना के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों, उम्मीदवारों व मीडियाकर्मियों के लिए पार्किंग और प्रवेश के रास्ते अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं. मीडिया कर्मी बाजार समिति मतगणना स्थल के प्रवेश द्वारा गेट नंबर तीन से करेंगे.मतदान अभिकर्ता व मीडिया प्रतिनिधि गेट संख्या तीन से करेंगे प्रवेश
उम्मीदवार, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व गणना अभिकर्ताओं का मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए केवल बाजार समिति गेट नंबर तीन का उपयोग करना होगा. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि जिले के चारों विधानसभा अलौली, खगड़िया, बेलदौर एवं परबत्ता के मतों की गणना शुक्रवार की सुबह 08:00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में की जाएगी. मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट के मतों की गणना पूर्वाह्न 08:00 बजे से की जाएगी. इसके उपरांत ईवीएम मतों की गणना पूर्वाह्न 08:30 बजे से प्रारंभ होगी. ईवीएम के पहले दो राउंड की गणना तब तक नहीं होगी जब तक पोस्टल बैलेट की गणना पूरी नहीं हो जाती. प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाया गया. पोस्टल बैलेट के मतों की गणना अलग कक्ष में की जाएगी. मतगणना केंद्र में केवल अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधि द्वार संख्या तीन से प्रवेश करेंगे.एसपी ने स्ट्रांग रूम की परखी व्यवस्था व सुविधाएं
एसपी राकेश कुमार ने बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया. कहा-अनधिकृत व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के आसपास भटकने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रवेश पास की कड़ाई से जांच होगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरों की प्रभावी निगरानी होगी.
सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात
ट्रैफिक प्लान के साथ साथ जिला पुलिस ने मतगणना स्थल व उसके आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं. सुरक्षा घेरे को तीन रचणों थ्री-टियर सिक्योरिटी में बांटा गया है. परिसर के अंदर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे. जबकि बाहर बिहार सैन्य पुलिस व जिला पुलिस बल विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण का जिम्मा संभालेंगे. मतगणना की निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी भी तैनात किये गये हैं. जिन्हें किसी भी अव्यवस्था की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
मतगणना केंद्र पर प्रेक्षक रहेंगे मौजूद
मतगणना केंद्र पर चारों विधानसभा के प्रेक्षक मौजूद रहेंगे. जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप ने बताया कि अलौली (अजा) विधानसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पी शिवा शंकर को मतगणना प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. खगड़िया विधानसभा के लिए मतगणना प्रेक्षक संयम अग्रवाल को बनाया गया, जबकि बेलदौर विधानसभा के लिए प्रेक्षक पदुम सिंह एल्मा को बनाया गया. वहीं परबत्ता विधानसभा के लिए प्रेक्षक मनीष अग्रवाल को मतगणना प्रेक्षक बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

