21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की हुई शुरुआत

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पवन जयसवाल, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे

खगड़िया. सदर अस्पताल में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम नवीन कुमार ने किया. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पवन जयसवाल, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, गोगरी प्रखंड के आयुष्मान आरोग्य मंदिर फतेहपुर में रामपुर के उपमुखिया राजा कुमार द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया. बताया जाता है कि यह कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलाया जायेगा. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने बताया कि यह अभियान पोषण माह के संयोजन से मातृ, किशोर एवं बाल पोषण के प्रभाव को बढ़ाने का उत्कृष्ट अवसर है. उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान करना, उनका समय पर उपचार सुनिश्चित करना, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं पर विशेष ध्यान देना है. महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और जागरूकता को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है. मौके पर श्रवण कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी, सीएचओ रिमझिम कुमारी, एएनएम अनीता शर्मा, आशा निशा कुमारी और आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी भी मौजूद थे. चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के मामले में कई योजनाएं चला रही है. जिससे लोगों को सीधा फायदा मिल रहा है. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया गया कि इस अभियान की शुरूआत 17 सितंबर से ही हो गई है. जो आगामी दो अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु देखभाल, जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन, रक्तदान शिविर आदि लगाया जाएगा. मौके पर बीएचएम अमर कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel