खगड़िया. युवा क्रिकेटर हर्षित आनंद का चयन बीसीसीआई स्टेट ए ट्रॉफी अंडर 23 के लिए बिहार पुरुष क्रिकेट टीम में किया गया. हर्षित अब राज्य की ओर से पहले दो मैच रांची में मैदान में खेलने उतरेंगे. चयन होने से जिले के लोगों व क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए गर्व का क्षण है. मालूम हो कि क्रिकेटर युगल किशोर एवं माता संगीता देवी के पुत्र हर्षित आनंद वर्षों से लर्निंग क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं. कोच करमवीर कुमार, सहायक कोच रजनीश कुमार ने बताया कि हर्षित अपने अनुशासन, मेहनत और निरंतरता के लिए जाने जाते हैं. करमवीर कुमार ने कहा कि हर्षित ने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बार-बार अपनी प्रतिभा साबित की है. सचिव देवराज कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, जिला संघ के पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद ने हर्षित को बधाई देते हुए कहा कि पहले भी बिहार अंडर 16 और अंडर 19 टीम में शानदार प्रदर्शन किया है. कई राज्य स्तरीय टूर्नामेंटों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है. बता दें कि हर्षित आनंद अभी कॉल सीके नायडू ट्रॉफी मल्टी डेज मैच के लिए सी के पीठावाला ग्राउंड सूरत गए हुए हैं. वहीं से रांची के लिए रवाना होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

