गोगरी. समग्र शिक्षा के तहत सभी सरकारी व सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सितंबर में आयोजित की जायेगी. परीक्षा 10 से 15 सितंबर 2025 तक चलेगी. इसको लेकर राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद ने गाइडलाइन जारी कर दी है. दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका 3 सितंबर तक जिला स्तर पर भेज दी जाएगी. प्रथम और द्वितीय वर्ग के बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी, जबकि तृतीय से अष्टम वर्ग तक के लिए लिखित मूल्यांकन होगा. मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं संकुल स्तर पर जांची जाएंगी और 20 सितंबर को सभी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित कर परिणाम साझा किया जाएगा. समग्र शिक्षा के डीपीओ शिवम ने कहा कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा को सुचारु, पारदर्शी व कदाचारमुक्त वातावरण में कराने की पूरी तैयारी की जा रही है. सभी विद्यालयों को समय पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और निरीक्षण की पुख्ता व्यवस्था होगी. शिक्षक शिक्षण में कमजोर बच्चों को विशेष कक्षा के माध्यम से मदद करेंगे, ताकि हर बच्चा बेहतर प्रदर्शन कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

