10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 से 18 सितंबर तक होगा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन

10 से 18 सितंबर तक होगा अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन

गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन-2025 का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दी गयी है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी आदेश के तहत परीक्षा अब 10 से 18 सितंबर तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. संशोधित एसओपी के अनुसार पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक होगी. परीक्षा कार्यक्रम में पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, संस्कृत, अंग्रेजी, हिन्दी/उर्दू/बांग्ला जैसे विषय शामिल हैं. वहीं कक्षा 1 और 2 के बच्चों के लिए हिन्दी/उर्दू/बांग्ला व अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की जायेगी. राज्य स्तर से दिए गए निर्देशों के अनुसार सह-शैक्षिक गतिविधियों का समेकन भी अनिवार्य किया गया है. इसके लिए वर्ग शिक्षक बच्चों की गतिविधियों का मूल्यांकन समय-समय पर करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए सभी विद्यालयों को दिशा-निर्देश भेजे गए हैं. इस बार सह-शैक्षिक गतिविधियों का भी समेकन किया गया है, ताकि बच्चों की प्रतिभा और समग्र विकास का सही आकलन हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel