मानसी. थाना क्षेत्र के मानसी-बदला पथ के रेलवे रिटायर बांध से 200 मीटर की दूरी पर स्थित गिट्टी बालू की दुकान से चोरों ने पांच लाख रुपये सहित सामग्री की चोरी कर ली. घटना देर रात की बतायी जा रही है. पीड़ित दुकानदार नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी रामविनय सिंह के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि मानसी-बदला पथ पर गिट्टी बालू की दुकान है. बताया कि शुक्रवार की सुबह जब दुकान खोले तो दुकान में रखे सिमेंट में मिलाने वाला केमिकल इधर उधर फेंका हुआ था. बक्सा का ताला टूटा हुआ था. तुरंत डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दिए. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वर्षों से दुकान चला रहे हैं. दुकान में मकान निर्माण संबंधी गिट्टी, बालू, छड़ सहित अन्य सामग्री बेचते हैं. बीती रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया कि रोज की तरह गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए. चोर पीछे से खिड़की के सहारे छत पर पहुंच गये. छत के सीढ़ी पर लगे लोहे के गेट तोड़ कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गये. अज्ञात चोरों ने गल्ले में रखे बिक्री का 5 लाख 25 हजार नकदी सहित खाता-बही, चेकबुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड आदि चुरा ले गए. साथ दुकान में रखे सामग्री का इधर उधर फेंक दिया. बताया कि मजदूरों द्वारा मां कात्यायनी दान पेटी को तोड़ कर उसमें रखे 25 हजार रुपये भी चोरी कर ली. बताया कि सिमेंट में मिलाने बाले केमिकल को नुकसान पहुंचा दिया. जिसकी कीमत करीब दो लाख बताया जा रहा है. थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

