परबत्ता. जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव गोढ़ियासी गांव में छह दिवसीय छठ पूजा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सरस्वती युवा नाट्य कला परिषद नयागांव गोढ़ियासी ने ”दही वाली ”, उच्च मध्य विद्यालय गोढियासी की छात्रा द्वारा ” दहेज की भीख, मां काली युवा नाट्य कला परिषद तेमथा ने ”सौदा सिंदूर का ” जय दुर्गा नाट्य कला परिषद मोजाहिदपुर द्वारा ” घूंघरू” एवं बिजली विदेशिया पार्टी द्वारा” बिहुला विषहरी” नाटक का शानदार प्रस्तुति किया. इस प्रतियोगिता में जय दुर्गा नाट्य कला परिषद मोजाहिदपुर के कलाकारों द्वारा शानदार घूंघरू नाटक प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान पर मां काली नाट्य कला परिषद तेमथा एवं तृतीय स्थान उच्च मध्य विद्यालय गोढियासी की छात्रा की टीम रही. सभी प्रतिभागियों के बीच छठ मेला नयागांव गोढ़ियासी समिति के द्वारा कप का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

