अत्याधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण पर खर्च किया जायेगा चार करोड़ तीन लाख रुपये, निकाला गया टेंडर
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा कोसी कॉलेज के ऑडिटोरियम निर्माण के लिए दिया पैसाखगड़िया. स्थानीय कोसी कॉलेज परिसर अत्याधुनिक जी-प्लस वन ऑडोटोरियम का निर्माण किया जायेगा. ऑडोटोरियम निर्माण पर चार करोड़ तीन लाख रुपये खर्च किया जायेगा. अत्याधुनिक जी-प्लस वन ऑडिटोरियम निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है. ऑडोटोरियम का निर्माण 15 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. ऑडिटोरियम निर्माण के लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा टेंडर प्रकाशित कर दिया है. 18 सितंबर को टेंडर की प्रक्रिया फाइनल कर दिया जायेगा, जबकि 17 सितंबर को टेंडर में भाग लेने वाले शपथ पत्र के साथ जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. मालूम हो कि कोसी कॉलेज में 13 सौ से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं. इन छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कॉलेज के पास कोई व्यवस्थित भवन नहीं है. शहर में सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम के हिसाब से कोई ऑडिटोरियम नहीं है. इसलिए शहरवासियों को इसकी कमी खलती रहती थी.
ऑडोटोरियम निर्माण के लिए विवि को भेजा गया था प्रस्ताव
बताया जाता है कि पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ तौसिफ ने ऑडोटोरियम निर्माण के लिए मुंगेर विश्व विद्यालय को प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा कोसी कॉलेज का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डॉ तौसिफ मोहसीन ने जर्जर ऑडोटोरियम दिखाया गया. छात्रों को हो रही कठिनाई की जानकारी दी गयी. बताया गया कि जर्जर ऑडोटोरियम में कभी भी अप्रिय घटनाएं हो सकती है. बताया जाता है कि विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा कोसी कॉलेज के कई प्रस्ताव को बिहार सरकार को भेजा गया था. जिसमें बिहार सरकार द्वारा बीते 18 अगस्त 2025 को ऑडोटोरियम निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया.अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा कॉलेज का ऑडोटोरियम
कॉलेज परिसर में निर्माण होने वाली ऑडोटोरियम दो मंजिला होगा, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होगी. ऑडोटोरियम भवन के अंदर मुख्य मंच होगा. मंच के सामने दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियां लगी रहेगी. इसके साथ-साथ ऑडिटोरिम में डिजिटल साइनेज, हाइटेक साउंड सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, प्रोजेक्टर, लाइट एंड साउंड सिस्टम सहित अन्य तरह की सुविधाएं होंगी. महिला व पुरुष के लिए ड्रेसिंग रूम होगा. अत्याधुनिक महिला पुरुष शौचालय का निर्माण किया जायेगा. ऑडिटोरियम में एसी लगाया जायेगा. इसके साथ-साथ सामान्य दर्शक दीर्घा व वीआइपी दीर्घा का भी निर्माण होगा. बताया जाता है कि ऑडोटोरियम में रंगमंच युक्त एक हॉल बनाया जायेगा. हॉल के ऊपर बालकनी भी रहेगी. इसके अंदर और बाहर आने के लिए गेट भी बनाया जायेगा.
50 वर्ष पहले कोसी कॉलेज में निर्माण गया था
ऑडोटोरियम भवन
बताया जाता है कि कोसी कॉलेज परिसर में वर्ष 1976 ई में ऑडोटोरियम का निर्माण किया गया था.समय बीतने के साथ ऑडोटोरियम जर्जर हो गया है. भवन का गेट, खिड़की व दीवार की परतें टूट कर गिर रहा है. छत की दीवारें जर्जर हो गयी है. किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. ऑडोटोरियम में दर्शकों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. शौचालय में पानी जमा रहता है. कलाकारों को चेजिंग रूम सुरक्षित नहीं है. ऑडोटोरियम में रौशनी की व्यवस्था नहीं है. इधर, ऑडोटोरियम निर्माण की स्वीकृति मिलेन पर श्यामलाल चन्द्रशेखर मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ विवेकानंद, भाजपा के जिला प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखरम, सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र सिंह त्यागी, रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी,आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर, सचिव डॉ शैलेन्द्र कुमार, आईडीए के सचिव डॉ कुमार देवव्रत, छात्र राजद नेता निखील कुमार, अभाविप के छात्र नेता नीलेश कुमार, नीतीश कुमार आदि ने विश्व विद्यालय प्रशासन को बधाई दी है.कहते हैं प्राचार्य
प्राचार्य डॉ चन्द्र आलोक भारती ने बताया कि ऑडोटोरियम निर्माण के लिए टेंडर प्रकाशित किया गया है. विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा ऑडोटोरियम निर्माण से संबंधित कोई आदेश प्राप्त नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

