चौथम. थाना क्षेत्र के करुआ बदला सड़क पर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें वार्ड संघ के जिलाध्यक्ष सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान वार्ड संघ के जिलाध्यक्ष सैदपुर निवासी दिलीप मालाकार के पुत्र मिथलेश कुमार सहित वकील शर्मा के पुत्र अखिलेश कुमार, नवादा गांव निवासी गोपाल ठाकुर के पुत्र रौशन कुमार, कुशेश्वर ठाकुर के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है की वार्ड संघ के जिलाध्यक्ष अपने एक साथी के साथ चौथम के अपने घर सैदपुर जा रहे थे. वहीं रौशन ठाकुर अपने साथी सोनू कुमार के साथ बदला से अपने घर नवादा के तरफ आ रहा था. इसी दौरान करुआ जवाहरनगर के बीच दोनों बाइक आमने सामने टकरा गई. जिसके कारण दोनों बाइक पर बैठे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर एसआई तेजनारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी पहुंचाया. जहां प्रभारी डॉ अनिल कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

