परबत्ता. पुलिस ने तस्करी को ले जा रहे एक नीलगाय को रेस्क्यू किया. तस्करी के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद चारों तस्कर को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि नयागांव मड़ैया सड़क पर कुछ लोगों द्वारा नीलगाय को वाहन पर लादकर ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. नीलगाय के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया गया. साथ ही वाहन को जब्त किया. तस्करी में शामिल मड़ैया निवासी मोहम्मद अजहर अली, मोहम्मद निषाद, मोहम्मद गफ्फार एवं मोहम्मद शमशेर को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. एस आई निशा कुमारी के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 298/ 25 दर्ज किया गया है. नीलगाय को वन विभाग की हवाले किया गया. बताते चलें कि नीलगाय को संरक्षित जीवन की श्रेणी में रखा गया है. जिसकी तस्करी व शिकार पर प्रतिबंध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

