खगड़िया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बुधवार को अलौली विधानसभा के मेघौना में उम्मीदवार यश राज पासवान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया. उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित मेघौना के मतदाताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि अलौली विधानसभा में यश राज पासवान के पक्ष में उत्साह का माहौल हर जगह देखने को मिल रहा है. खासकर के अलौली विधानसभा के युवा एवं नौजवान यश राज पासवान के पक्ष में गोलबंद हो गए हैं. पारस ने कहा कि पूरे अलौली विधानसभा में सभी वर्गों और हर मजहब के लोग यश राज पासवान के पक्ष में मतदान करने का निर्णय ले चुके हैं. पशुपति पारस ने वहां उपस्थित सभी लोगों से यह अपील किया कि सब लोग 6 नवंबर वोटिंग के दिन अपने अपने बूथ पर पूरे मजबूती के साथ मतदान करें. कहा कि अलौली की जनता यश राज को विधायक के रूप में नहीं बल्कि बिहार का दूसरा रामविलास पासवान जैसा नेता बनाने जा रही है. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रिंस कुमार यादव, पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान, जुबेर आलम, दिनेश पासवान, तेजनारायण पासवान, मो नेहाल, रंजन यादव, मो. जियाउद्दीन, मो. रहीश आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

