20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक ने किया बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा, राहत कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

कहा कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में राहत कार्यों में तेजी लाना आवश्यक है

खगड़िया. सदर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने दौरा किया. पूर्व विधायक ने कहा कि रहीमपुर मध्य पंचायत के चम्मनटोला,मोरकाही,नन्हकूमंडल टोला, कुमरचक्की, तारतर का दौरा कर सरकारी राहत कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि शुद्ध पेयजल, नावों का संचालन, शौचालय एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था अविलंब की जाय. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. कहा कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में राहत कार्यों में तेजी लाना आवश्यक है. बाढ़ से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने में राज्य सरकार तत्पर है. पूर्व विधायक ने मौके पर मौजूद पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और आश्वासन दिया कि हर संभव सहायता दिलाने के लिए वे प्रशासन के संपर्क में हैं. जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि किसी तरह की समस्या होने पर जनता बिना संकोच के संपर्क कर सकते हैं. इधर, सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल के समीप बाढ़ पीड़ितों ने एनएच 31 जाम कर दिया. बाढ़ पीड़ितों ने प्रशासन की लचर व्यवस्था से नाराज होकर एनएच जाम किया. पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं कराया है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ित को समझा बुझाकर जाम को हटाया. सड़क जाम लगभग आधे घंटे तक रहा. जिसके बाद वाहनों की आवागमन बहाल हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel