खगड़िया. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के परबत्ता अंचल कार्यालय में मंगलवार को वाम छात्र संगठन ए आई एस एफ का 90 वां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर संगठन की ओर से झंडोत्तोलन किया गया. उपस्थित छात्र छात्राओं तथा सी पी आई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 12-13 अगस्त 1936 को स्थापित एआईएस एफ भारत का पहला छात्र संगठन है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के शैक्षिक और सामाजिक सुधारों तक,छात्रों के अधिकारों और देश के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. “अध्ययन और संघर्ष ” के मूल मंत्र के साथ छात्रों के हित,सामाजिक न्याय और वैज्ञानिक समाजवाद के लिए निरंतर लड़ रहा है. कार्यक्रम में जिला सह सचिव चार्ली आर्या, अंचल अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा, सचिव ऋषि कुमार, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, सह सचिव नीतीश कुमार, श्रवण कुमार, सुमन शर्मा, अंकित कुमार, गुड़िया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सूरज कुमार, कुंदन कुमार, अंकित कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

