खगड़िया. सदर प्रखंड के गंगौर पंचायत के खर्राधार गांव के वार्ड संख्या 2 में डूबने से बालक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बालक नानीघर आया था, अन्य बालकों के साथ पोखर के समीप खेलने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से बालक की पोखर में डूबकर मौत हो गयी. मृतक बालक की पहचान भगवान चक गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी राजू सदा के पांच वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि राजू सदा को चार पुत्र और दो पुत्री है. गंगौर थाना अध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

