बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के गैंधारसन गांव में गैस रिसाव से लगी आग से एक घर जल गया. घटना बीते बुधवार के देर शाम की बताई जा रही. वहीं अगलगी की घटना में पीड़ित के हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना से पीड़ित परिजनों का रो रो का बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि कुर्बन पंचायत के गैधारसन चौक से पूरब सत्संग मंदिर के समीप स्व. नागेश्वर मुखिया की पत्नी मीरा देवी के घर में आग लग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

