खगड़िया. शहर के गोशाला रोड स्थित ब्यूटी पार्लर में रविवार की सुबह आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. इससे चारो ओर अफरा-तफरी मच गया. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही दमकल दस्ता की टीम आरओबी पर पहुंच गयी. आरओबी पर दमकल को रखा गया. टीम के सदस्य ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग की लपट को पानी की बौछार से शांत कराया. दमकल कर्मी को एक घंटे से अधिक समय आग बुझाने में लग गया. हालांकि अगल-बगल के बिल्डिंग में आग का प्रभाव नहीं पड़ा. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही. स्थानीय लोग दीपक कुमार ने बताया कि घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. हालांकि किसी लोगों के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. यदि समय से दमकल दस्ता की टीम नहीं पहुंचती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

