परबत्ता. थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव में महिला के साथ जबरदस्ती करने व परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीते 12 सितंबर की देर रात राजकुमार उर्फ बिलठा चुपके से घर में घुस गया. मुंह को कपड़ा से दबाकर बंद कर दिया. शोर मचाया तो ससुर के साथ तीन चार अज्ञात लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

