बेलदौर. सोनू हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. सोनू की हत्या के बाद मृतक के बड़े भाई रणधीर कुमार के आवेदन पर पुलिस ने दिलीप सिंह व उनके दो पुत्र व एक सहयोगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. नामजद बनाये गये आरोपित सूचना मिलते ही फरार हो गया. भाई ने सोनू की हत्या कर देने की आशंका जताते बताया कि बीते शुक्रवार को छोटे भाई सोनू कुमार उर्फ छोटू के आरोपित दिलीप सिंह के पुत्र अपने दोस्तों के साथ घर पर ले जाकर पार्टी कर रहा था. पार्टी करने के दौरान उन लोगों के बीच कहां सुनी हुई थी. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं कांड के नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

