9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर, बीएचएम व तीन नर्स पर प्राथमिकी, सीएचसी जांच करने पहुंचे सिविल सर्जन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली के प्रसव कक्ष में तैनात नर्स को रुपये नहीं देने पर प्रसव पीड़िता का स्टिच नहीं करने के कारण मौत हो गयी थी

अलौली. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली के प्रसव कक्ष में तैनात नर्स को रुपये नहीं देने पर प्रसव पीड़िता का स्टिच नहीं करने के कारण मौत हो गयी थी. प्रभात खबर में प्रमुखता से पीड़िता के परिजनों की शिकायत को प्रकाशित किया गया था. पीड़ित परिजन ने अलौली थाना में डॉक्टर, बीएचएम व तीन नर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. नर्स द्वारा अवैध वसूली किये जाने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित किये जाने पर सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार ने रविवार को अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच की. लंबी छुट्टी बाद लौटे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार से कई जानकारी ली. सिविल सर्जन ने कहा कि रोस्टर के हिसाब से चिकित्सा ड्यूटी लें. मुख्यालय से गायब रहने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि वसूली मामले में नामजद नर्स अनुराधा सरकारी भवन को किराया पर कैसे लगाए हुए हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा है कि इसकी जांच कर रिपोर्ट करें. सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को सख्त लहजे में कहा जब वसूली मामले में तीन नर्स को नामजद किया गया तो सिर्फ दो नर्स से स्पष्टीकरण क्यों पूछा गया. अनुराधा पर क्यों नहीं कार्रवाई की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वे आज ही चार्ज लिए हैं. सब कुछ देखते हैं. मालूम हो कि नामजद आरोपित नर्स अनुराधा कुमारी अभी भी प्रसव कक्ष का इंचार्ज बनी हुई है. हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अनुराधा पर विभाग के बड़े अधिकारी का आशीर्वाद प्राप्त है. उल्लेखनीय है कि प्रसव पीड़िता की मौत के बाद आरोपित नर्स प्रियंका कुमारी, सरोजनी कुमारी को पीएचसी से हटा दिया गया. जबकि नामजद आरोपित अनुराधा कुमारी अभी भी प्रसव कक्ष में ड्यूटी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel