बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सहकारिता विभाग के निर्देश पर पैक्सों में नुक्कड़ नाटक कर किसानों को सहकारिता विभाग से मिलने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को नुक्कड़ नाटक मंडली के द्वारा प्रखंड के बोबिल पैक्स के हनुमान नगर, सकरोहर पैक्स के पंचरासी गांव एवं पचौत पैक्स में नुक्कड़ नाटक कर किसानों को जागरूक किया गया. वहीं आकर्षक झांकी के माध्यम से किसानों को पैक्स से मिलने वाले लाभ एवं इसके सदस्य बनने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. किसानों को अपने उत्पाद को पैक्सों में बिक्री कर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त करने पर बल दिया गया. वहीं न्यूनतम समर्थन मूल्य से खुले बाजार में अधिक कीमत मिलने पर किसानों को अपने उत्पाद को वहां बिक्री करने के लिए स्वतंत्र बताया. कलाकारों ने धान, गेहूं, मकई, साग सब्जी को भी पैक्स में बेचने एवं खरीदने की तरकीब बताई. इसके अलावा खाद बीज, राशन दुकान के साथ ही सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों को दिए जाने वाले कृषि ऋण एवं भाड़े पर दिए जाने वाले कृषि संयंत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्य गौतम, उमेश, अरुण, संतोष राजपूत, जितेन्द्र, आशा कुमारी सहित संबंधित पैक्स के अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य के अलावा दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

