मानसी. प्रखंड के बलहा सामुदायिक भवन में रविवार को किसानों की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने की. मौके पर पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन करने लिए प्रेरित किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी किसानों को से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान अपना फार्मर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराएं. बैठक में डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर भरत भूषण, राजस्व कर्मचारी नवीन कुमार, कृषि सलाहकार संदीप दास सहित पंचायत के दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

