बेलदौर. एसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को आदर्श थाना बेलदौर का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसपी ने ओडी, महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक सिरिस्ता, सीसीटीवी और स्टेशन डायरी की अद्यतन जानकारी ली. इस दौरान स्टेशन डायरी अद्यतन स्थिति में पाये जाने पर उन्होंने संतोष जताया. वहीं लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया. इसके अलावा एसपी ने दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किये जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि जिन थानों में पुलिस बल की कमी है, वहां बल की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी. एसपी ने 25 सितंबर को पनसलवा खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. मौके पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एसआई अमित कुमार, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

