विधानसभा चुनाव में 1650 वाहनों का किया गया था उपयोग खगड़िया. चुनाव में पकड़े गये वाहनों के मुआवजा भुगतान को लेकर जमा किये गये लॉगबुक की इंट्री का काम अंतिम चरण में है. जिला परिवहन कार्यालय में बने वाहन कोषांग में जमा हुए लॉगबुक की इंट्री की जा रही है. लॉगबुक की इंट्री विभागीय सॉफ्टवेयर में दर्ज किया जा रहा है. इंट्री करने के बाद संबंधित वाहनों को अब तक मुआवजा मद में किये गये भुगतान की जानकारी स्पष्ट हो जायेगी. वहीं जिस दिन वाहन को वाहन कोषांग की ओर से मुक्त किया गया. उसकी इंट्री भी की जा रही है. मतदान समाप्ति के बाद वाहनों का लॉगबुक जमा करा लिया गया था. वहीं निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लगाये गये जीपीएस को संबंधित एजेंसी के कर्मी द्वारा वहीं खोल भी लिया गया. जिन गाड़ियों का चुनाव में उपयोग किया गया. जिस दिन उसे पकड़ा गया. उसकी इंट्री की गयी थी, जिस दिन छोड़ा गया. उसकी इंट्री के बाद कितने दिनों तक वाहन का उपयोग किया गया. वह सिस्टम में अपडेट हो जायेगा. वाहनों उसके प्रकार के हिसाब से प्रतिदिन का किराया पहले से ही तय है. ऐसे में जब सिस्टम में सभी लॉगबुक की इंट्री हो जाती है, तो उसके बाद हिसाब कर उनके मुआवजा भुगतान के लिए निर्वाचन विभाग से मुआवजा भुगतान की राशि की डिमांड की जायेगी. वाहन कोषांग की ओर से प्रत्येक विस के लिए अलग टीम बनायी गयी थी, जो अभी भी कार्य कर रही है. कई वाहन मालिकों ने अपने वाहनों का लॉगबुक जमा नहीं किया, उन्हें फोन कर लॉगबुक जमा करने के लिए कहा गया है. इधर मामले में वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ विकास कुमार ने बताया कि लॉगबुक की इंट्री का काम अंतिम चरण में है. पूरी इंट्री होने के बाद उसका हिसाब कर मुआवजा भुगतान की दिशा में आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि जिले के चारों विधानसभा में लगभग 1650 वाहनों का उपयोग किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

