9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्तव्यनिष्ठा, निष्पक्षता व पूर्ण सतर्कता के साथ दायित्वों का निर्वहन करें कर्मी: डीएम

पिंक बूथ पर सिर्फ महिलाओं को किया जाएगा तैनात

– सभी विधानसभा में दो-दो पिंक बूथ, एक-एक आदर्श बूथ,एक-एक दिव्यांगजनों के लिए बूथ, एक-एक युवाओं के लिए बूथ बनाया जाएगा.

खगड़िया. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. शहर के बाजार समिति बज्रगृह परिसर में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उपविकास आयुक्त अभिषेक पलासिया ने पोलिंग पार्टी ब्रीफिंग सह पार्टी मिलान कार्यक्रम किया. जिसमें परबत्ता, अलौली, खगड़िया एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया. ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने निर्वाचन कार्य को लोकतंत्र का सर्वोच्च दायित्व बताते हुए सभी कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, निष्पक्षता एवं पूर्ण सतर्कता के साथ दायित्वों के निर्वहन का आह्वान किया. उन्होंने मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण रूपरेखा, इवीएम/वीवीपैट के सुरक्षित प्रयोग, सुरक्षा प्रबंधन, परिवहन व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन संबंधी जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक व उपविकास आयुक्त ने सभी मतदान केंद्रों पर भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील केंद्रों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद मतदान प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली मतदान सामग्रियों का वितरण कराया जाएगा. सभी मतदान दलों को अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर प्रस्थान कराया जाएगा.

लोकतंत्र का प्रहरी मतदान केंद्र पर सशस्त्र बल की रहेगी तैनाती

मतदान ड्यूटी में लगाए जाने वाले कर्मी और पुलिस जवानों के नाम का कंप्यूटर द्वारा रैडेमैईजेशन का काम मंगलवार को पूरा कर लिया गया. अब इन सभी को मतदान केंद्र वार नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने का काम शुरू किया गया. मतदान ड्यूटी के लिए इन सभी कर्मियों को राशि पहले ही बैंक खाता में भेज दिया गया है. जिले में 6 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों को तैयार किया जा रहा है. जिले में एक दर्जन से अधिक कंपनी अर्द्ध केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ-साथ स्थानीय जिला बल के पदाधिकारी और जवानों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए विभिन्न मतदान केंद्र पर तैनात किया जा रहा है. इन सभी को मतदान के दिन क्षेत्र में गश्ती ड्यूटी में भी तैनात किया जा रहा है. सभी के ड्यूटी चार्ट तैयार कर लिए गए हैं.

1372 मतदान केन्द्रों पर होगा वेवकॉस्टिंग

विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 1372 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बताया जाता है कि पहली बार जिले के शत प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेवकॉस्टिंग किया जाएगा. मतदान केन्द्रों पर कैमरे की व्यवस्था की जायेगी. जिले के संवेदनशील मतदान केन्द्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा.

सुबह सात बजे से छह बजे शाम तक होगा मतदान

जिले के चारों विधानसभा में पहली बार सुबह सात बजे से छह बजे शाम तक मतदान होगा. पहले अलौली व बेलदौर में सुबह 7 बजे से 4 बजे शाम तक मतदान होता था. लेकिन अब सभी विधानसभा में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चारों विधानसभा के इवीएम को बाजार समिति स्थित बज्रगृह में रखा जाएगा.

पिंक बूथ पर सिर्फ महिलाओं को किया जाएगा तैनात

पहली बार जिले के चारों विधानसभा में दो-दो पिंक बूथ, एक-एक आदर्श बूथ, एक-एक दिव्यांगजनों के लिए बूथ, एक-एक युवाओं के लिए बूथ बनाया जाएगा. बताया जाता है कि पिंक बूथ पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी को तैनात किया जाएगा. विधानसभा चुनाव में दिव्यांगजनों की सुविधाओं के लिए चारों विधानसभा में एक-एक पीडब्लूडी मतदान केन्द्र बनाया जाएगा. युवाओं के लिए सभी विधानसभा में एक-एक मतदान केन्द्र बनाया जाएगा. चारों विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel